Karnataka 12th Result: आज घोषित होगा कर्नाटक सेकेंड पीयूसी का परीक्षा परिणाम, इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Tripura board declared 12th results see results here

Karnataka 12th Result: कर्नाटक सेकेंड पीयूसी या 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। विभाग ने ऐलान किया कि 12वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को सुबह 11:30 बजे जारी किए जाएंगे। कर्नाटक 12वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट karresults.nic.in और सुविधा पोर्टल result.bspucpa.com पर चेक कर सकेंगे।

इससे पहले राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षामंत्री एस सुरेश कुमार (Suresh Kumar) ने ऐलान किया था कि कर्नाटक सेकंड पीयूसी (Karnataka Second PUC)और एसएसएलसी रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह से लेकर अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी किए जाएंगे।


उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि वह अगस्त के पहले सप्ताह में कर्नाटक एसएसएलसी के परिणाम जारी करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सेकंड पीयूसी के नतीजे 20 जुलाई के आसपास जारी किए जाएंगे। सेकंड पीयूसी का का एक पेपर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था।

अंग्रेजी का पेपर यहां 23 मार्च को होना जो बाद में 18 जून को हुआ। कर्नाटक फर्स्ट पीयूसी का रिजल्ट पहले ही 4 मई को जारी किया जा चुका है। कर्नाटक सेकंड पीयूसी की परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च तक होनी थीं लेकिन लॉकडाउन के कारण अंग्रेजी का पेपर बाद में कराना पड़ा जिस कारण से रिजल्ट जारी किए जाने में भी देरी हुई है।

कर्नाटक के प्री-यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट (Pre-University Education Department) ने पीयूसी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट (PUC First year Result) मई में ही जारी कर दिया था। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे सुविद्या की आधिकारिक वेबसाइट result.bspucpa.com पर विज़िट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)