शिवकुमार स्वामी के निधन से गम में डूबा कर्नाटक, मोदी-राहुल तक लेते थे ‘वॉकिंग गॉड’ से आशीर्वाद

  • Follow Newsd Hindi On  
Walking God Shivakumara Swami Death: Siddaganga Math Seer Sri Shivakumara Swamiji Passed Away शिवकुमार स्वामी के निधन से गम में डूबा कर्नाटक, मोदी-राहुल तक लेते थे 'वॉकिंग गॉड' सेआर्शीवाद | Newsd

बेंगलुरु। कर्नाटक के तुमकुरु स्थित सिद्धगंगा मठ के मठाधीश श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस बात की जानकारी दी। लिंगायत-वीरशैव समुदाय के स्वामीजी 111 साल के स्वामी जी ने 11:44 बजे अंतिम सांसें लीं। उनका अंतिम संस्कार 22 जनवरी को दोपहर 4:30 बजे होगा। इस बीच राज्य सरकार ने उनके निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। बता दें कि स्वामीजी को वॉकिंग गॉड (जीवित भगवान) भी कहा जाता था।

देते हैं भगवान का दर्जा

1 अप्रैल, 1907 को कर्नाटक के रामनगर जिले वीरपुरा गांव में पैदा हुए डॉ शिवकुमार स्वामी कर्नाटक के तुमकुरु के सिद्धगंगा मठ के प्रमुख संत हैं। लिंगायत समुदाय का ये मठ 300 साल पुराना है। स्वामी जी को लिंगायत समुदाय के लोग भगवान का दर्जा देते हैं। उनके अनुयायी उन्हें 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवा का अवतार मानते थे। उन्हें साल 2015 में पद्म भूषण से नवाजा गया था। उन्हें कई सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है।


लिंगायत समुदाय को कर्नाटक की राजनीति में काफी प्रभावशाली माना जाता है। कहा जाता है कि लिंगायतों के वोट किसी भी चुनाव का परिणाम निर्धारित करते हैं। डॉ शिवकुमार स्वामी का मठ राज्य में कई शिक्षण संस्थानों का संचालन करता है। इनमें इंजीनियरिंग और बिजनेस के संस्थान भी शामिल हैं।

मोदी और राहुल गांधी भी टेक चुके हैं मत्था

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वक्त भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने संत शिवकुमार स्वामी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि जब मैंने श्रद्धेय स्वामीजी से मुलाकात की, तो मुझे ऐसा लगा कि मैं भगवान के दर्शन कर रहा हूं।’


साथ ही उन्होंने कहा, मैंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा।’ अमित शाह से पहले सितंबर 2014 में नरेंद्र मोदी भी सिद्धगंगा मठ पहुंचे थे और उन्होंने संत शिवकुमार स्वामी का आर्शीवाद लिया था। इतना ही नहीं कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने भी शिवकुमार स्वामी से मुलाकात की थी।

 

गौरतलब है कि स्वामीजी का 8 दिसंबर को एक ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद उन्हें लंग इन्फेक्शन हो गया था। तब से वह बीमार रहने लगे थे। उनका ऑपरेशन बाइल और लिवर में हुए इन्फेक्शन के लिए किया गया था। हाल ही में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। उनके डॉक्टर परमेश्वर ने उनके अनुयायियों से शांत रहने की अपील की थी। उन्होंने बताया था कि स्वामीजी की हालत गंभीर बनी हुई है और बेहतर इलाज के लिए दूसरों डॉक्टरों से बात भी की जा रही थी।


कर्नाटक : सिद्धगंगा मठ प्रमुख शिवकुमार स्वामी का निधन, राज्य में 3 दिन का राजकीय शोक

यूपी में साधु-सतों के ‘अच्छे दिन’, योगी सरकार देगी पेंशन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)