दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: करोल बाग विधानसभा सीट | Delhi Election 2020: Karol Bagh Assembly seat

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: करोलबाग विधानसभा सीट | Delhi Election 2020: Karol Bagh Assembly seat

Karol Bagh Assembly seat, Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। करोल बाग विधानसभा सीट (Karol Bagh Assembly Seat) इनमें से एक है। यह सीट नई दिल्‍ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2015) में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विशेष रवि ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया को हराया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में करोल बाग सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) ने मौजूदा विधायक विशेष रवि को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, BJP ने योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने गौरव धनक पर दांव आजमाया है।


करोल बाग विधानसभा सीट (Karol Bagh Assembly Constituency) का इतिहास

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCT of Delhi) का करोल बाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Karol Bagh seat) मध्‍य दिल्‍ली जिले का इलाका है। 1993 में इस विधानसभा सीट पर पहले चुनाव में बीजेपी के एसपी रतवाल ने कांग्रेस की सुंदरवती नवल प्रभाकर को हराया और विधायक बने। वर्तमान में आम आदमी पार्टी के नेता विशेष रवि यहां से विधायक हैं। वह लगातार दूसरी बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं।

ब्रिटिशकाल में इस इलाके में माधोगंज, जयसिंहपुरा और राजा का बाजार गांव थे। एनसीआर क्षेत्र में आने के बाद दिल्‍ली सरकार ने इन गांवों को विकसित किया और यह इलाका करोलबाग विधानसभा क्षेत्र कहलाया। दिल्‍ली का सबसे बड़ा थोक और फुटकर बाजार कहा जाने वाला गफ्फार मार्केट इस इलाके में है।

करोल बाग विधानसभा सीट के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 164742 है, जिनमें पुरुष मतदाता 90449 और महिला मतदाता 74285 हैं। पिछले चुनाव में 68.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।


करोल बाग विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

प्रत्याशी              पार्टी        प्राप्त वोट

विशेष रवि, आप – 67429
योगेंद्र चंदोलिया, बीजेपी – 34549

हार का अंतर – 32880

करोल बाग विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी

AAP – विशेष रवि
BJP – योगेंद्र चंदोलिया
Congress – गौरव धनक

मतदान की तारीख: 8 फरवरी

मतदान की तारीख: 11 फरवरी


Delhi Elections 2020: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट एक साथ देखें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)