JEE Advanced 2019 में कार्तिकेय गुप्ता बने टॉपर, कोटा में रहकर की थी तैयारी

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Advanced 2019 में कार्तिकेय गुप्ता बने टॉपर, कोटा में रहकर की थी तैयारी

JEE Advanced Result 2019: JEE अडवांस्ड एग्जाम का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। जिसमें एलेन करियर इंस्टीट्यूट, कोटा के छात्र कार्तिकेय गुप्ता ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल कर टॉप किया है। 17 साल के कार्तिकेय गुप्ता ने जेईई मेन 2019 परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने 360 में से 337 अंक प्राप्त किए हैं।

12वीं में महाराष्ट्र के सेकेंड टॉपर हैं कार्तिकेय


महाराष्ट्र के चंद्रपुर निवासी कार्तिकेय इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर कर ऑल इंडिया 18वीं रैंक तथा महाराष्ट्र स्टेट का सैकंड टॉपर रह चुके हैं। कार्तिकेय ने इसी वर्ष 12वीं कक्षा 93.7 प्रतिशत अंकों से उत्त्तीर्ण की है।

ऑल इंडिया टॉपर की नहीं थी उम्मीद

कार्तिकेय ने बताया कि IIT मुम्बई में सीएस ब्रांच मिलने को लेकर निश्चिंत था, लेकिन ऑल इंडिया टॉप करूंगा, ऐसा नहीं सोचा था। मैं वर्ष 2017 से एलन में पढ़ाई कर रहा हूं। यहां शिक्षक स्टूडेंट्स के साथ काफी मेहनत करते हैं। स्टूडेंट का लक्ष्य होता है आईआईटी में जाना और टीचर का लक्ष्य होता है स्टूडेंट को JEE में सफलता दिलाना। पढ़ाई के दौरान कोई भी डाउट्स हो, टीचर्स हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे।


रोजान डाउट क्लीयर होने के बाद ही सोता था

उन्होंने बताया कि रेगुलर क्लास के अलावा 6 से 7 घंटे का शेड्यूल बनाकर सेल्फ स्टडी करता था। खुद का एनालिसिस करने के लिए मॉक टेस्ट भी देता था। परफॉर्मेन्स में सुधार के लिए वीकली टेस्ट भी देता था। सबसे मुख्य बात थी कि मैं रोजाना पढ़ाई के दौरान जो डाउट्स आते थे, उन्हें उसी दिन क्लीयर करता था। डाउट क्लीयर करने के बाद ही मैं रात को सोता था।

महान गणितज्ञ रामानुजन हैं मेरे आदर्श

कार्तिकेय ने कहा कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन मेरे आदर्श हैं। आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से इंजीनियरिंग करने का मेरा सपना अब साकार होने जा रहा है। पिता चन्द्रेश गुप्ता पेपर इण्डस्ट्री में जनरल मैनेजर और मां पूनम गुप्ता गृहिणी है। मम्मी-पापा का पढ़ाई के दौरान काफी सपोर्ट मिला।


JEE Advanced Result 2019 घोषित, यहां देखें @ jeeadv.ac.in

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)