KBC में 19 साल पहले 1 करोड़ जीतने वाला बच्चा अब बना पोरबंदर का एसपी, जानिए पूरी कहानी

  • Follow Newsd Hindi On  
KBC में 19 साल पहले 1 करोड़ जीतने वाला बच्चा अब बना पोरबंदर का एसपी, जानिए पूरी कहानी

छोटे पर्दे के लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) जूनियर में 14 वर्षीय रवि मोहन सैनी (Ravi Mohan Saini) ने 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीतकर सनसनी मचा दी थी। करीब दो दशक बाद डॉ.रवि मोहन सैनी एक आईपीएस अधिकारी हैं। मंगलवार को उन्होंने पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पदभार संभाला। साल 2001 में केबीसी का स्पेशल संस्करण केबीसी जूनियर आया था। तब रवि ने सभी 15 सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीते थे।

KBC में 19 साल पहले 1 करोड़ जीतने वाला बच्चा अब बना पोरबंदर का एसपी, जानिए पूरी कहानी


 

अंग्रेज़ी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में डॉ. सैनी ने बताया कि उन्होंने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर से एमबीबीएस किया। एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप के दौरान उनका चयन सिविल सर्विसेज़ में हो गया। उनके पिता नौसेना में थे, इसलिए उनसे प्रेरित होकर आईपीएस चुन लिया।

KBC में 19 साल पहले 1 करोड़ जीतने वाला बच्चा अब बना पोरबंदर का एसपी, जानिए पूरी कहानी


सैनी ने साल 2014 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने। पोरबंदर से पहले वो राजकोट सिटी में डीसीपी के पद पर तैनात थे। अपने नये कार्यभार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी भूमिका कोविड -19 महामारी को देखते हुए पोरबंदर में लॉकडाउन का क्रियान्वयन होगा। इसके अलावा विधि और व्यवस्था बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

अलवर के रहने वाले हैं रवि मोहन सैनी

बता दें कि रवि मोहन सैनी मूल रूप से राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं। उनके पिता नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। पिता की पोस्टिंग की वजह से उनकी स्कूली पढ़ाई आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित नौसेना पब्लिक स्कूल से हुई। 19 साल पहले जब रवि 10वीं क्लास में थे तो पहली बार उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में शिरकत की थी। और इस शो पर अपना हुनर दिखाते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर देकर एक करोड़ की धनराशि जीती थी।

लौट रहा है केबीसी का नया सीजन

इस बीच, कौन बनेगा करोड़पति अपने नए सीजन – केबीसी 12 के साथ लौट आया है। इस महीने की शुरुआत में ही रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया था। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर शो के होस्ट के रूप में लौट आए हैं। इसके लिए 9 मई से 22 मई तक रजिस्ट्रेशन के लिए बिग बी ने हर दिन दर्शकों से एक सवाल पूछा था। फिलहाल रजिस्‍ट्रेशन बंद हो चुके हैं और प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्‍ट किया जा रहा है। खास बात यह है कि लॉकडाउन की वजह से इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया था।


आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म’गुलाबो सिताबो’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)