KBC 2020: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 12 के आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिएं कैसे करें अप्लाई

  • Follow Newsd Hindi On  
KBC 2020: 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12 के आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिएं कैसे करें अप्लाई

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके चलते फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री पूरी तरह ठप पड़ी है। इस लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहकर पुराने सीरियल का रीटेलीकास्ट देखना पड़ रहा है। जिसे देखकर अधिकतर लोगों को बोरियत का अहसाह हो रहा है।

लेकिन इस बीच टेलीविजन प्रेमियों के लिए महानायक अमिताभ बच्चन खुशखबरी लाए हैं। जी हां अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए उनका पसंदी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का सीजन 12 लेकर आने को तैयार हैं। इस शो के लिए आज से यानी 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अगर आप भी इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो अभिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देने के लिए के लिए तैयार हो जाएं।


आज रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अमिताभ बच्‍चन केबीसी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल पूछना शुरू करेंगे। इन सवालों का सिलसिला 22 मई तक चलेगा। केबीसी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Sony Liv ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं।


बता दें केबीसी के ऑडिशन चार पार्ट रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू में होता है। हाल ही में अमिताभ ने कहा था कि वह केबीसी के प्रोमो की शूटिंग अपने घर से ही कर रहे हैं।

अब आपको बता दें कि आप लॉकडाउन के इन दिनों में घर बैठे-बैठे ही भी करोड़पति बनाने वाले इस शो का हिस्‍सा बन सकते हैं। हालांकि अभी कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही रखे गए हैं। प्रोग्राम शुरू करने में 3 महीनों का समय लिया जाता है। उम्मीद है कि तब तक चीजें सामान्य हो जाएंगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)