KBC 11: करोड़पति बनने वाले तीसरे बिहारी बने अजीत कुमार, क्रिकेट से जुड़े 7 करोड़ के इस सवाल पर हुए आउट

  • Follow Newsd Hindi On  
KBC 11: करोड़पति बनने वाले तीसरे बिहारी बने अजीत कुमार, क्रिकेट से जुड़े 7 करोड़ के इस सवाल पर हुए आउट

KBC 11: कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में मंगलवार 12 नवंबर को चौथा करोड़पति मिल गया है। जी हां, बिहार के गया जिले के रहने वाले जेल अधीक्षक अजीत कुमार केबीसी के चौथे करोड़पति बन गए हैं। अजीत कुमार केबीसी में आने के लिए 18 साल की लंबी कोशिशों के बाद केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचे थे। बुधवार को उनके एक करोड़ रुपए जीतने की घोषणा की गई।

 


View this post on Instagram

 

Superintendent Ajeet Kumar shares his thought about how our jails can function as rehabilitation centers for convicts. Learn more about his views and watch if he manages to win Rs 1 Crore on #KBC11, tonight at 9 PM @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on


केबीसी क्विज गेम की शुरूआते से लेकर अंत तक अजीत बेहद शानदार तरीके से खेल खेला। लेकिन वह भी एक करोड़ के सवाल के बाद 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने गेम क्विट कर दिया। अमिताभ ने उनसे क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा जिसका जवाब देने में वह नाकाम रहे।

KBC 11: 7 करोड़ का सवाल

सवाल- एक ही दिन में दो अलग-अलग टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं?

ऑप्शन – A. नवरोज मंगल, B. मोहम्मद हफीज, C. मोहम्मद शहजाद, D. शाकिब अल हसन

सही जवाब था-  मोहम्मद शहजाद

बात दें कि अजीत कुमार से पहले इसी सीजन में जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज और मधुबनी के गौतम कुमार एक करोड़ रुपए जीत चुके हैं। केबीसी के अब तक इतिहास में ये पहली बार है जब बिहार के दो लोग एक करोड़ रुपए जीते हों।


KBC 11: एक करोड़ जीतने वाले बिहार के गौतम ने 7 करोड़ के किस सवाल पर छोड़ा था गेम, जानें यहां

KBC 11: राहुल गांधी से जुड़े सवाल का दिया गलत जवाब, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लिए मजे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)