KBC 11: एक करोड़ जीतने वाले बिहार के गौतम ने 7 करोड़ के किस सवाल पर छोड़ा था गेम, जानें यहां

  • Follow Newsd Hindi On  
KBC 11: एक करोड़ जीतने वाले बिहार के गौतम ने 7 करोड़ के किस सवाल पर छोड़ा था गेम, जानें यहां

KBC 11: बिहार के गौतम कुमार झा 16 अक्टूबर को KBC 11 से एक करोड़ रुपये जीतकर लेकर गए। गौतम कुमार झा ने IIT धनबाद से इंजीनियरिंग की है। अभी वह रेलवे में इंजीनियर हैं। गौतम पश्चिम बंगाल के आद्रा में सीनियर इंजीनियर के पद पर पोस्टेड हैं। पत्नी के कहने पर केबीसी 11 के लिए यह उनकी पहली कोशिश थी जिसमें वे सफल भी हुए। हालांकि ये 7 करोड़ रुपये की धन राशि नहीं जीत पाए लेकिन एक करोड़ के सवाल का जवाब सही देने के बाद काफी नर्वस दिखाई दिए।

7 करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए गौतम कुमार झा के पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी और उन्हें इसका सही उत्तर भी नहीं पता था। गौतम ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया और गेम क्विट करने का फैसला किया। अब आपको बताते हैं कि गौतम झा से 7 करोड़ रुपए के लिए कौन सा सवाल पूछा गया था।



क्या था 7 करोड़ का सवाल

आइए आपको बताते हैं कि गौतम से आखिर 7 करोड़ रुपये के लिए कौन-सा सवाल पूछा गया था जिसपर आकर उन्होंने शो क्विट किया।

–  सवाल-  डरबन, प्रिटोरिया और जोहानिसबर्ग में 20वीं शताब्दी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद से स्थापित तीनों फुटबॉल क्लब्स का नाम क्या था? इस सवाल के चार ऑप्शन थे- A- ट्रुथ सीकर्स, B- नॉन-वायलेंट्स, C- पैसिव रेजिस्टर्ड, D- नॉन-कोऑपरेटर्स

गौतम झा ने गेम क्विट करने के बाद A विकल्प पर तला लगवाया था। लेकिन ये गलत जवाब था। अमिताभ बच्चन ने सही जवाब C. यानी पैसिव रेजिस्टर्ड बताया।

इस सवाल पर जीते 1 करोड़

इससे पहले एक करोड़ के लिए गौतम से पूछा गया था कि भारत में बनी किस जहाज पर फ्रांसिस स्कॉट की ने ‘डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी’ नामक कविता लिखी थी जो बाद में अमेरिका का नेशनल एंथेम बन गया था?

इस सवाल के ऑप्शन्स थे: A- एचएमएस कॉर्नवॉलिस, B- एचएमस क्लाइव, C- एचएमएस लिंडसे, D- एचएमएस मिंडेन

इस सवाल का सही जवाब था डी एचएमएस मिंडेन। इस सवाल का सही जवाब देने के साथ ही गौतम ने एक करोड़ रूपए जीत लिए। अमिताभ उनके इस जवाब से काफी प्रसन्न नजर आए। गौतम कुमार झा की पत्नी ने भी आकर उन्हें बधाईयां दी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)