कबड्डी विश्वकप में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंची भारतीय टीम

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 8 फरवरी (आईएएनएस)| कबड्डी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान के शहर लाहौर पहुंच गई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, स्पोर्ट्स बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत उन्हें फूल पेश कर किया। भारतीय टीम वाघा सीमा के रास्ते लाहौर पहुंची। पंजाब प्रांत के खेल मंत्री ने उस स्थानीय होटल में भारतीय टीम का स्वागत किया जहां यह ठहरी हुई है।

कबड्डी विश्व कप नौ फरवरी से लाहौर में शुरू होने जा रहा है। 12 और 13 फरवरी को फैसलाबाद में और 14 फरवरी को पंजाब प्रांत के ही शहर गुजरात में भी मुकाबले होंगे। विश्व कप फाइनल 16 फरवरी को लाहौर में होगा। विजेता टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।


पाकिस्तान में पहली बार कबड्डी विश्व कप का आयोजन हो रहा है। इसमें भारत समेत दस देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। जर्मनी, ईरान और अजरबैजान की टीमें भी लाहौर पहुंच चुकी हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)