कच्चे तेल का भाव 5 महीने के ऊंचे स्तर पर, बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

  • Follow Newsd Hindi On  
पेट्रोल के दाम लगातार तीसरे दिन घटे, डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली | अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी रही और ब्रेंट क्रूड का भाव 72 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जोकि नवंबर के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर भी संध्याकालीन कारोबार के दौरान कच्चे तेल के वायदे में बढ़त दर्ज की गई।


कमोडिटी विश्लेषकों ने बताया कि कच्चे तेल के भाव में हालिया तेजी दुनिया में सबसे बड़े तेल की खपत करने वाला देश चीन में तेल की मांग बढ़ने की उम्मीदों से प्रेरित है।

भारत अपनी तेल की कुल खपत का 80 फीसदी आयात करता है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ने से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि होने की पूरी संभावना है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले पांच महीने के उच्चतम स्तर पर चला गया है।


केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि चीन के हालिया आर्थिक आंकड़े अनपेक्षित रहे हैं, जिससे वहां तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में कमी आने से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

केडिया ने कहा कि तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती लगातार जारी है जिससे इस साल तेल के दाम में तेजी का रुख बना हुआ है। उन्होंने बताया कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध का भी असर है जिसके कारण अप्रैल में ईरान का तेल निर्यात इस साल के निचले स्तर पर रहा है।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अप्रैल एक्सपायरी कच्चा तेल अनुबंध शाम 18.20 बजे 40 रुपये यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 4,471 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर जून डिलीवरी कच्चा तेल वायदा 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 72.04 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 72.28 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। इससे पहले आठ नवंबर 2018 को बेंट्र क्रूड का भाव आईसीई पर 73.08 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक चला गया था।

अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का मई अनुबंध न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 64.39 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 64.58 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों रहे उतार-चढ़ाव के कारण भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि व कमी होती रही है। लेकिन ज्यादातर वृद्धि का ही दौर देखने को मिला है।

देश की राजधानी दिल्ली में एक जनवरी को पेट्रोल का भाव 68.65 रुपये और डीजल का भाव 62.66 रुपये प्रति लीटर था जोकि बुधवार को क्रमश: 72.93 रुपये और 66.31 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। इस प्रकार पेट्रोल के दाम में 4.28 रुपये और डीजल के दाम में 3.65 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव दो जनवरी को जहां 54.91 डॉलर प्रति बैरल था वहां अब भाव 72 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर हो गया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)