कई राज्यों में वांछित इमरान उर्फ राजेश मुठभेड़ में जख्मी होने पर गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)| पुलिस स्पेशल सेल की टीम के साथ दिन-दहाड़े हुई मुठभेड़ में एक बदमाश इमरान उर्फ राजेश (36) गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश मूलत: हरियाणा का रहने वाला है। इन दिनों वह पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई स्थित एक अपार्टमेंट में छिपकर रह रहा था। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (नई दिल्ली रेंज) की टीम के एक उच्च पदाधिकारी ने मुठभेड़ और इमरान को जिंदा गिरफ्तार कर लिए जाने की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान इमरान के पैर में गोली लगी है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी प्रमोद कुमार सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एसीपी अतर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम बुधवार से ही इमरान का पीछा कर रही थी। पुलिस की हरसंभव कोशिश थी कि इमरान खुद को पुलिस के हवाले कर दे। जहां-जहां पुलिस उसका पीछा करती हुई पहुंच रही थी, इमरान वहीं से खिसक जा रहा था।

शनिवार को दोपहर बाद करीब 4 बजे शाहबाद दौलतपुर गांव की गली नंबर-1 स्थित नगर निगम स्कूल के पास दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और इमरान का आमना-सामना हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी को समर्पण कराने की कोशिश की। मगर बदमाश ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक गोली इमरान के पैर में लगी। घायल बदमाश को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया।


मुठभेड़ में शामिल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “इमरान के कब्जे से मौके पर 7 जिंदा कारतूसों के साथ एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल मिली है।”

इमरान की गिरफ्तारी पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित था। बीते साल उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का एक मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि इमरान पर 10 सनसनीखेज मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या, लूटपाट, जबरन वसूली, मकोका, शस्त्र अधिनियम के भी कई मामले शामिल हैं।

इमरान राष्ट्रीय राजधानी इलाके के कुख्यात बदमाश राजेश बवाना व सुरेंद्र उर्फ नीटू दाबोदा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पता चला है कि वह मूलत: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव सिलाना का मूल निवासी है। 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)