केजरीवाल के शपथ ग्रहण के पहले ‘धन्यवाद दिल्ली’ के लगे पोस्टर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जहां ‘धन्यवाद दिल्ली’ लिखे बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को भारी जनादेश मिला जिसने 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि भाजपा केवल आठ सीटें हासिल कर सकी और कांग्रेस की झोली खाली रही।


शपथ ग्रहण समारोह में शहरभर के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

पार्टी को करीब एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है, जिसमें भीड़ का एक बड़ा हिस्सा दिल्ली का आम आदमी होगा।

पार्टी के अनुसार, भारी बहुमत के साथ जनादेश देने पर शहर को धन्यवाद देने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं।


तैयारियों में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि लगभग 5,000 सुरक्षाकर्मी, 125 सीसीटीवी कैमरे, 12 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं और 45,000 कुर्सियों का इंतजाम किया गया है।

अधिकारी ने कहा, “लगभग 45,000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। लोगों को खड़े होने के लिए भी जगह दी गई है।”

केजरीवाल ने लोकसभा और स्थानीय निकायों के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ पूरे शहर को आमंत्रित किया है। सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भी निमंत्रण दिया गया है।

दिल्ली प्रशासन में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के कुल 50 प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि हैं, जो केजरीवाल और नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)