केजरीवाल को ‘आतंकवादी’ कहे जाने की शिकायत आयोग से करेगी आप

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहे जाने के बाद दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) भाजपा सांसदों प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी। पार्टी नेता संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) से अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए समय मांगा है।

सिंह ने कहा, “हमें अभी उनसे मिलने का समय नहीं मिला है, लेकिन हम तिवारी और वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।”


उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेताओं के बयान से दिल्ली के लोग आहत हैं।

सिंह ने कहा, “चुनाव आयोग को ऐसे नेताओं से सख्ती से निपटना चाहिए। यह दिल्ली की दो करोड़ आबादी का अपमान है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)