केजरीवाल ने धरने पर बैठे पुडुचेरी के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

पुडुचेरी, 18 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने पुडुचेरी समकक्ष वी. नारायणस्वामी से मुलाकात की और पूर्ण राज्य के दर्जा के लिए साथ मिलकर लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उप राज्यपाल किरण बेदी के निवास के बाहर धरना दे रहे नारायणस्वामी से मुलाकात की।

आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने ट्वीट कर कहा, “पुडुचेरी के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पुडुचेरी के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। नारायणस्वामी पुडुचेरी के उप राज्यपाल की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं। दिल्ली और पुडुचेरी को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा उनके लोगों के लिए अन्याय है। हम पूर्ण राज्य के दर्ज के लिए साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।”


केजरीवाल ने पिछले साल जून में दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ राज निवास के भीतर सिसोदिया और दो अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ इसी तरह का धरना दिया था।

कांग्रेस नेता नारायणसामी, सरकार के कामकाज में बेदी द्वारा कथित हस्तक्षेप और कल्याणकारी योजनाओं को बाधित करने को लेकर धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक वह अपना विरोध जारी रखेंगे।

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “लोग अपने मामलों को देखने के लिए राज्य सरकारों का चुनते हैं। लेकिन, पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) उन्हें उप राज्यपाल के माध्यम से निष्क्रिय बनाने की कोशिश करता है। पिछले पांच वर्षो में मोदीजी की यह एकमात्र उपलब्धि है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)