केजरीवाल ने शाह को दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने का निमंत्रण दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से कहा कि वह थोड़ा वक्त निकाल कर शहर के सरकारी स्कूलों को देखें। केजरीवाल ने हिंदी में किए ट्वीट में इस बात की भी खुशी जताई कि शाह को आखिरकार दिल्ली में कुछ सीसीटीवी कैमरे नजर आए हैं, क्योंकि इससे पहले भाजपा नेता ने कहा था कि दूरबीन से दखने पर भी उन्हें एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं नजर आया है।

केजरीवाल ने कहा, “मुझे खुशी है कि आपको कुछ सीसीटीवी कैमरे नजर आए हैं। कुछ दिनों पहले आपने कहा था कि दिल्ली में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है।”


उन्होंने शाह को शहर के सरकारी स्कूलों का दौरा करने का निमंत्रण देते हुए कहा, “कुछ वक्त निकालने की कोशिश कीजिए, हम आपको हमारे स्कूल भी दिखाएंगे।”

केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजधानी के राजनीति को इतना बदल दिया है कि भाजपा को भी सीसीटीवी, स्कूल और अनधिकृत कॉलोनियों के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा है।

दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)