केजरीवाल ने शहीद दमकलकर्मी के परिवार से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली में आग लगने से एक दमकलकर्मी की जान जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मृतक दमकलकर्मी के परिजनों को वित्तीय सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी आश्वासन दिया। केजरीवाल ने परिवार से मिलने के बाद मीडिया से कहा कि अमित बलियान जैसे लोगों की वजह से ही शहर सुरक्षित महसूस करता है।

उन्होंने कहा, “लोगों को आग से बचाने के लिए अमित बलियान ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। उन्होंने लोगों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। पूरा देश और शहर उनका शुक्रगुजार है। हम सभी उन्हें खोने के बाद दुखी हैं। मैं उनकी पत्नी, पिता व मां से मिला।”


केजरीवाल ने कहा, “हम सभी अत्यधिक दु:खी हैं। हम अमित को वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान करेंगे।”

उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी बहादुर हैं, जो शहर की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

दिल्ली फायर सर्विस को गुरुवार को पीरागढ़ी की एक फैक्ट्री में सुबह 4:23 बजे आग लगने की सूचना मिली। घटनास्थल पर सात फायर टेंडर भेजे गए। आग के बाद अचानक धमाका हुआ, जिसकी वजह से इमारत ढह गई।


दिल्ली अग्निशमन सेवा और एनडीआरएफ द्वारा नौ घंटे के लंबे बचाव अभियान के बाद, 15 दमकलकर्मियों सहित 18 लोगों को बचाया गया।

बलियान जून, 2019 में ही दिल्ली अग्निशमन सेवा में शामिल हुए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)