केजरीवाल ने सीलिंग पर यथास्थिति के लिए अध्यादेश की मांग की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सीलिंग मुद्दे पर ‘अपने स्टंट और नाटक’ को खत्म करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सीलिंग पर यथास्थिति बनाए रखने के लिए अध्यादेश लाया जाए ताकि लाखों लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अगर भाजपा का स्टंट और नाटक पूरा हो गया हो तो दिल्ली के लोग अब भाजपा से यथास्थिति बनाए रखने, लाखों लोगों को राहत प्रदान करने और नौकरियों को बचाने के लिए तुरंत अध्यादेश लाने का आग्रह करते हैं।”

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ व्यावसायिक प्रतिष्ठिान की सील तोड़ने को लेकर अवमानना कार्यवाही बंद करने के बाद केजरीवाल की यह टिप्पणी आई है। तिवारी ने 15 सिंतबर को सील तोड़ी थी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)