केलॉग्स क्रंची ग्रैनोला आल्मंड्स एंड क्रैनबेरीज भारतीय बाजार में

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| केलॉग्स इंडिया ने केलॉग्स क्रंची ग्रैनोला आल्मंड्स एंड क्रैनबेरीज के लांच की घोषणा की है। यह नया सीरियल आल्मंड्स (बादाम) और क्रैनबेरीज (करौंदा) से भरपूर है और इसमें ओट्स, गेहूं, चावल, मक्का, और जौ के मल्टी-ग्रेन क्लस्टर्स हैं जिन्हें ओवन में बेक कर तैयार किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फिलहाल यह उत्पाद भारत के शीर्ष मेट्रो शहरों में मॉडर्न ट्रेड एवं जनरल ट्रेड स्टोर्स पर उपलब्ध है। ग्राहक 150 ग्राम का पैक 99 रुपये और 460 ग्राम का पैक 290 रुपये में खरीद सकते हैं। केलॉग्स मुसली की बिक्री से होनेवाली आय में 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है केलॉग्स को केलॉग्स क्रंची ग्रैनोला की सफलता को लेकर भी पूरा भरोसा है।

केलॉग इंडिया के निदेशक (विपणन) सुमित माथुर ने कहा, “सुबह की भागम-भाग के दौरान नाश्ते की मेज पर भारतीय गृहिणी के दिमाग में जो सबसे प्रमुख बात आती है वह है ‘मेरे परिवार के लिए एनर्जी’। ग्राहक अपने भोजन में अधिक से अधिक पोषण की तलाश में रहते हैं लेकिन स्वाद अभी भी उनकी पसंद पर हावी है। केलॉग्स ग्रैनोला स्वादिष्ट है और इसे ओवन में बेक किया गया है इसे स्वाद और पोषण दोनों को पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक बनाया गया है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)