केंद्र 15 मई तक हरित पटाखों की रासायनिक संरचना को मंजूरी दे : सर्वोच्च न्यायालय

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को केंद्र को 15 मई तक हरित पटाखों की रासायनिक संरचना को मंजूरी देने के आदेश दिए।

 न्यायालय ने कहा कि देश में जितनी जल्दी हो सके हरित पटाखे बनाने का काम शुरू हो जाना चाहिए।


सर्वोच्च न्यायालय ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक वैधानिक निकाय पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन(पीईएसओ) को हरित पटाखों के सूत्रीकरण को मंजूरी देने और 15 मई तक इसे मंजूरी देने के लिए एक रिपोर्ट केंद्र को दाखिल करने के आदेश दिए।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)