केंद्र ने यूपी, पंजाब, हिमाचल में कोविड प्रबंधन के लिए टीमें भेजी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने रविवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए उच्च स्तरीय टीमों को भेजा है।

इन राज्यों में सक्रिय मामलों में या तो इजाफा देखने को मिल रहा है या फिर यह महामारी के दैनिक आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है।


ये तीन सदस्यीय दल कोविड मामलों की उच्च संख्या वाले जिलों का दौरा करेंगे और संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण उपायों को मजबूत बनाने और पॉजिटिव मामलों के प्रबंधन की दिशा में राज्य के प्रयासों में मदद करेंगे।

केंद्रीय टीम राज्यों को समय पर जांच और फॉलोअप के बारे में भी दिशानिर्देश देगी।

इससे पहले केंद्र ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में पांच सदस्यीय टीम भेजी थी।


–आईएएनएस

आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)