केंद्र पैसे वाले ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लागू करे : पलनीस्वामी

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने केंद्र से पैसे की संलिप्तता वाले ऑनलाइन गेम्स को प्रतिबंधित करने के लिए कानून लागू करने का आग्रह किया है।

कोयमबटूर में गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए पलनीस्वामी ने कहा, राज्य सरकार ने कानून बनाया है। लेकिन इसे केंद्र सरकार ही लागू करवा सकती है। इसके लिए सरकार के पास पूरी शक्ति है।


पलनीस्वामी ने हाल ही में मीडिया से कहा था कि ऑनलाइन रम्मी की वजह से कई लोगों ने आत्महत्या की है। सरकार पैसे की संलिप्तता वाले ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि कानून कुछ इस तरह से बनाया जाएगा कि जो इस तरह के ऑनलाइन गेम्स के ऑर्गनाइजर और पार्टिसिपेंट्स हैं, उन्हें दोषी माना जाएगा और सजा दी जाएगी।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)