केंद्र सरकार चालू सीजन में 19.50 लाख दाल का बफर स्टॉक बनाएगी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्र सरकार मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत चालू सीजन 2019-20 में दालों (अप्रसंस्कृत दाल) का बफर स्टाक 19.50 लाख टन बनाएगी, जोकि पिछले साल के 16.15 लाख टन के मुकाबले 20.74 फीसदी अधिक है। आधिकारिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय में सचिव अविनाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली मूल्य स्थिरीकरण कोष प्रबंधन समिति (पीएसएफएमसी) ने इस साल दाल का बफर स्टॉक बढ़ाने का फैसला लिया है।

पीएसएफएमसी के फैसले के अनुसार 2019-20 में सरकार 19.50 लाख टन दालों का बफर स्टॉक बनाएगी, जिसमें सबसे ज्यादा तुअर का बफर स्टॉक करीब 10 लाख टन होगा।


इसके अलावा, उड़द का बफर स्टॉक करीब चार लाख टन, मसूर का 1.5 लाख टन, मूंग का एक लाख टन और चना का बफर स्टॉक तीन लाख टन होगा।

केंद्र सरकार दालों के दाम को नियंत्रण में रखने के मकसद से पीएसएफ के तहत दालों का बफर स्टॉक बनाती है और बाजार में दालों का दाम बढ़ने की स्थिति में बफर स्टॉक से उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों में स्थिरता बनाए रखने की कोशिश करती है। हाल में दालों के दाम में वृद्धि होने पर पिछले महीने उपभोक्ता मंत्रालय ने बफर स्टॉक से 8.47 लाख टन दाल राज्यों को बेचने का फैसला लिया था।

इस साल मानसून के आखिरी दौर में मध्यप्रदेश समेत अन्य दलहन उत्पादक राज्यों में भारी बारिश के कारण खरीफ सीजन की दलहन फसल उड़द और मूंग की फसल को नुकसान हुआ, जिससे उत्पादन में कमी आने का अनुमान है।


हालांकि चालू रबी बुवाई सीजन में दलहन फसलों का रकबा पिछले साल से 6.79 लाख हेक्टेयर यानी 4.6 फीसदी बढ़कर 151.26 लाख हेक्टेयर हो गया है। रबी सीजन की प्रमुख दलहन फसल चना की बुवाई पिछले साल से 8.11 लाख हेक्टेयर यानी 8.6 फीसदी बढ़कर 102.39 लाख हेक्टेयर हो गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)