केंद्र सरकार ने तुर्की से फिर किया 12500 टन प्याज आयात का सौदा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने फिर तुर्की से 12,500 टन प्याज आयात का सौदा किया है।

 यह जानकारी गुरुवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा दी गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक कुल 42,500 टन प्याज आयात के सौदे किए गए हैं जिनमें से 12,000 टन प्याज 31 दिसंबर से पहले देश में आ जाएगा।


उपभोक्ता मामले मंत्रालय की मूल्य स्थिरीकरण निधि प्रबंधन समिति (पीएसएफएमसी) के निर्देश पर विदेश व्यापार करने वाली देश में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एमएमटीसी ने तुर्की से 12,500 टन प्याज आयात का नया अनुबंध किया है। मंत्रालय ने बताया कि हालिया अनुबंध का प्याज अगले साल जनवरी के पहले पखवारे में आना शुरू हो जाएगा। एमएमटीसी ने अब तक कुल 42,500 टन प्याज आयात के सौदे किए हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को काबू में रखने के मकसद से 1.2 लाख टन प्याज का आयात करने का फैसला लिया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)