केंद्र तेलंगाना में 6 हवाईअड्डों की निर्माण प्रक्रिया तेज करे : केसीआर

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद/नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से राज्य में छह और हवाईअड्डों के निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया।

राव ने कहा, मैं नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुरोध करता हूं कि वह साइटों को अंतिम रूप देने में तेजी लाएं और एकल-खिड़की के आधार पर सभी वैधानिक मंजूरी पर काम करें, ताकि सरकार बुनियादी ढांचा कार्य शुरू कर सके।


राव इस समय नई दिल्ली में हैं, जहां उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पुरी से मुलाकात की और मामले पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा कि इससे तेलंगाना गैर-अनुसूचित ऑपरेटरों के परमिट (एनएसओपी) को अपने स्वयं के फंड से शुरू कर सकेगा।

राव ने पुरी को याद दिलाया कि उन्होंने 2014 में तेलंगाना के गठन के तुरंत बाद प्रधानमंत्री से छह और हवाईअड्डों की स्थापना का अनुरोध किया था, क्योंकि राज्य में केवल हैदराबाद में ही एक हवाईअड्डा है।


तेलंगाना ने बसंतनगर (पेड्डापल्ली जिला), ममनूर (वारंगल शहरी), आदिलाबाद, जक्रानपल्ली (निजामाबाद), देवरकद्रा (महबूबनगर) और भद्राद्री कोठागुडेम में नए हवाईअड्डे बनाने का प्रस्ताव दिया था।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ विचार-विमर्श के बाद, यह निर्णय लिया गया कि छोटे विमानों के लिए केवल नो-फ्रिल्स एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे, जो भविष्य में मांग के आधार पर वाणिज्यिक परिचालन के लिए विस्तारित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, हालांकि, पहले ही ऑब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे (ओएलएस), मृदा परीक्षण और साइट्स पर अन्य स्थलों पर मिट्टी की जांच और कुछ मसौदा रिपोर्टें आ चुकी हैं, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)