केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने स्थिति की समीक्षा के लिए लाल किले का दौरा किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा और अराजकता के एक दिन बाद, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने स्थिति का आकलन करने के लिए बुधवार दोपहर 17 वीं सदी के स्मारक का दौरा किया।

संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के मंत्री ने परिसर के भीतर उन स्थानों का दौरा किया, जहां प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने बर्बरता की थी। उनके साथ दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य अधिकारी भी थे।


सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संरचना और टिकट काउंटरों को हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया।

घटनास्थल पर संरचनाओं के ग्लास पैन के साथ-साथ पुलिस वाहनों को भी आंदोलनकारियों के एक वर्ग द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जो स्पष्ट रूप से लाल किले में तैनात सुरक्षाकर्मियों से आगे निकल गए थे। सुरक्षाकर्मियों को लाठी और लोहे की रॉड से मारा गया।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)