केंद्रीय मंत्री रामविलास राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 28 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान यहां शुक्रवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। बिहार विधानसभा के सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय ने कहा कि पासवान को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया और इस आशय का प्रमाण पत्र उन्हें सौंप दिया गया है। इस मौके पर रामविलास के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार के कई मंत्री और राजग के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थिति रहे।
 

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद द्वारा राज्यसभा से त्याग पत्र दिए जाने के बाद यह सीट खली हुई थी। प्रसाद हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं।


राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राजग के सभी नेताओं का आभार जताया।

इस चुनाव के लिए पासवान के अलावा किसी और ने नामांकन का पर्चा नहीं दाखिल किया था। 28 जून को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पासवान ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद लोजपा की परंपरागत सीट हाजीपुर से पासवान ने अपने भाई पशुपति कुमार पारस को पार्टी का उम्मीदवार बनाया था और वह विजयी रहे थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)