Kendriya Vidyalaya admission 2021: 1अप्रैल से कक्षा 1 से 10वीं तक केवीएस में एडमिशन के लिए करें अप्लाई, देखें शेड्यूल व गाइडलाइंस

  • Follow Newsd Hindi On  
DU Admissions 2019: UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, @ www.du.ac.in पर करें अप्लाई

Kendriya Vidyalaya Admission schedule 2021 for Class 1st: अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 में करना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खबर है। भारत सरकार (Indian government) के शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education)  के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021- 22 के लिए दाखिले के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

यह एडमिशन संबंधी शेड्यूल केंद्रीय विद्यालय संगठन (Central school organization) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है इसके साथ ही संगठन ने दाखिले से संबंधित गाइडलाइन्स भी जारी कर दिया है। एडमिशन के इच्छुक सभी संबंधित कैंडिडेट्स केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट से गाइडलाइन्स को डाउनलोड कर सकते हैं।


केंद्रीय विद्यालय  एडमिशन शेड्यूल (Kendriya Vidyalaya Admission Schedule)  से संबंधित नोटिस के मुताबिक़, केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में पहली कक्षा में दाखिले के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी जो कि 19 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा एक में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट 23 अप्रैल को जारी की जायेगी। यह लिस्ट संबंधित केंद्रीय विद्यालय पर ऑनलाइन और स्कूल के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होगी। वहीँ दूसरी लिस्ट 30 अप्रैल को और तीसरी लिस्ट 30 अप्रैल 2021 को जारी की जायेगी।

वहीं, कक्षा 2 और अन्य कक्षाओं के लिए (11वीं को छोड़कर) रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से शुरू होंगे और 15 अप्रैल तक चलेगी, जबकि कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजों की घोषणा की तिथि से 10 दिनों के भीतर किये जायेंगे।

कक्षा 2 और अन्य कक्षाओं के लिए प्रवेश सूची 19 अप्रैल को जारी होगी, इस सूची के आधार पर 20 से 27 अप्रैल 2021 तक दाखिला लिया जा सकेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)