केन्या के तीन धावक डोपिंग के कारण निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

नैरोबी, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| केन्या के तीन एथलीट डोप टेस्ट में विफल रहे हैं और इसी कारण एथलेटिक्स इंटिग्रीटि यूनिट (एआईयू) ने तीनों को निलंबित कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अफ्रीकन यूथ गेम्स में 800 मीटर में रजत पदक जीतने वाली एंजेला मुनगुती के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ की मात्रा पाई गई थी, जिसके बाद एआईयू ने उन पर आरोप लगाए थे।

उनके पास अंतिम फैसला आने तक बी सैम्पल देने और इस फैसले को चुनौती देने का मौका है। उनकी अपील अगर विफल हो जाती है तो उन पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है।


फिलिप किमुटाई के सैम्पल में भी प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए थे।

एआईयू ने एक बयान में कहा, “आईएएएफ के डोपिंग रोधी नियमों के अंतर्गत अंतिम सुनवाई होने से पहले खिलाड़ियों को अस्थायी तौर पर निलंबित किया जाता है और उन्हें किसी भी तरह की खेल संबंधी गतिविधियों में हिस्सा लेने से दूर रखा जाता है।”

विसेंट याटोर को भी निलंबन का शिकार होना पड़ा है। उनके सैम्पल में भी प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है। इन तीनों को मिलकर अब केन्या के कुल 15 खिलाड़ी डोपिंग के कारण निलंबित किए जा चुके हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)