शादी के बंधन में बंधी केरल के CM पी विजयन की बेटी, पार्टी के युवा नेता को चुना अपना हमसफ़र

  • Follow Newsd Hindi On  
Kerala Cm Pinarayi Vijayan daughter Veena marriage with Riyas

केरल के मुख्‍यमंत्री पिनरई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) की बेटी टी वीणा की शादी आज मोहम्‍मद रियास के साथ हो गई। मोहम्‍मद रियास सीएमआई-एम के यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट हैं। जबकि सीएम की बेटी टी वीणा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

ये शादी तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में मुख्‍यमंत्री निवास में आयोजित की गई। इसमें करीबी लोग और रिश्‍तेदार मौजूद थे। मोहम्‍मद रियास एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एमपीएम अब्‍दुलकदीर के बेटे हैं। वह स्‍टूडेंट्स लाइफ से ही छात्र राजनीति में जुड़ गए थे।


मोहम्मद रियास (Muhammad Riyas) सीपीएम कैंडिडेट्स के तौर पर चुनाव पर भी लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें चुनाव (Election) में हार मिली थी। वीणा (Veena) बेंगलुरु (Bengaluru) में अपनी एक सॉफ्टवेयर कंपनी (Software Company) चलाती हैं।

शादी समारोह के दौरान वीणा (Veena) ने पीले रंग (Yellow Color) की साड़ी (Saree) पहनी। उन्होंने अपने बालों (Hairs) में गजरा भी लगा रखा था। वहीं रियास (Riyas) सफेद रंग की शर्ट (Shirt) और परंपरागत सफेद रंग की धोती (Dhoti) में नज़र आए।

तलाकशुदा हैं वीणा और रियास

रियास और वीणा कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों का तलाक लगभग पांच साल पहले हो चुका है। दोनों ने खुद एक दूसरे को चुना है और इस शादी का फैसला लिया था। दोनों की शादी की तारीख पांच दिन पहले ही सार्वजनिक की गई थी। वीना की पहली शादी से एक बच्चा है, वहीं रियास के पहली पत्नी से दो बच्चे हैं।


जानें कौन हैं वीणा विजयन

37 साल की वीणा (Veena) बेंगलुरु (Bengaluru) में एक्सालॉजिक नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाती हैं। इससे पहले वह ओरेकल में आठ साल तक काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह आरपी टेकसॉफ्ट में दो साल सीईओ (CEO) के पद पर भी काम कर चुकी हैं।

उन्होंने 2015 में स्टार्टअप (Startup) के तहत अपनी कंपनी लॉन्च की थी। डीवाईएफआई (DYFI) के एक नेता ने बताया कि रियास (Riyas) और वीणा (Veena) कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों का तलाक (Divorce) लगभग पांच साल पहले हुआ था।

कौन हैं मोहम्मद रियास

मोहम्मद रियास कोझिकोड के रहने वाले हैं। उन्होंने सेंट जोजफ स्कूल और फारूख कॉलेज में पढ़ाई के दौरान राजनिति में कदम रखा। तब वह इसमें एक कार्यकर्ता थे। 2017 में डीवाईएफआई (DYFI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे। वह अभी सीपीएम की राज्य समिति के सदस्य हैं।


केरलवासी प्रवासी 690 विमानों से लाए जाएंगे : विजयन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)