मस्जिद में हिंदू जोड़े की शादी, मस्जिद कमेटी ने उठाया पूरा खर्च, CM ने की तारीफ

  • Follow Newsd Hindi On  
मस्जिद में हिंदू जोड़े की शादी, मस्जिद कमेटी ने उठाया पूरा खर्च, CM ने की तारीफ

प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध केरल ने अपनी सामाजिक खूबसूरती की एक बेहतरीन तस्वीर पेश की है। केरल ही एक मस्जिद ने सामाजिक सौहार्द की नई मिसाल पेश की है, जहां हिन्दू रीति-रिवाजों से जोड़े की शादी कराई गई। यह शादी केरल के अलप्पुझा जिले के कयामकुलम की है जहां अंजू की मां अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जुटाने में असमर्थ थी तो मस्जिद कमेटी ने आगे आते हुए उसकी शादी कराने का फैसला लिया। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए नवदंपति को बधाई दी है।

मस्जिद ने दिया सोने के 10 सिक्के और 2 लाख का तोहफा

अंजू और शरत एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन अंजू के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। 2018 में अंजू के पिता अशोकन की मौत के बाद परिवार आर्थिक परेरशानियों का सामना कर रहा है। ऐसे में अंजू की मां ने स्थानीय चेरुवल्ली जमात कमिटी से संपर्क कर उनकी मदद मांगी जिसपर मस्जिद कमिटी तुरंत तैयार हो गई। रविवार को मस्जिद परिसर में सात फेरे लेते हुए दूल्हा-दुल्हन शादी के बंधन में बंध गए।


मस्जिद कमिटी ने अंजू को सोने के 10 सिक्के और दो लाख रुपये भी बतौर तोहफ़ा दिया। तक़रीबन 1000 लोगों के खाने का भी इंतजाम किया गया।

सीएम का ट्वीट- केरल से एकता की मिसाल

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शादी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए नवदंपति को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “केरल से एकता का एक उदाहरण। चेरुवल्ली मुस्लिम जमात कमिटी ने हिन्दू रिवाजों से आशा और शरत की शादी कराई है। मां की अपील के बाद मस्जिद उनकी बेटी की शादी के लिए आगे आई। नवदंपति, परिवार, मस्जिद कमेटी और चेरुवल्ली के लोगों को बधाई।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)