लोगों को मैसेज आया- पीएम मोदी खाते में डाल रहे हैं 15 लाख, बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन

  • Follow Newsd Hindi On  
लोगों को मैसेज आया- पीएम मोदी खाते में डाल रहे हैं 15 लाख, बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ भी अफवाह फैल जाती है और लोग आसानी से इसके झांसे में आ जाते हैं। अब एक ऐसा ही मामला केरल से सामने आया है। यहाँ कुछ लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खाते में 15 लाख रुपए जमा कराने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली और इसके बाद लोगों ने बैंक के बाहर खाता खुलवाने के लिए ताबड़तोड़ लाइन लगा लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केरल के मशहूर पर्यटक स्थल मुन्नार में सोशल मीडिया पर फैलाए गए एक मैसेज को सच मानकर लोग पोस्टल बैंक खाता खुलवाने के लिए बड़ी संख्या में जमा हो गए। कतार में खड़े लोगों का मानना था कि सरकार प्रधानमंत्री द्वारा किए गए 15 लाख रुपए के वादे को पूरा करने की योजना बना रही है।


दरअसल, मुन्नार के चाय बागानों में हजारों लोग दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते हैं। उन्हें सोशल मीडिया के जरिये यह पता चला कि केंद्र सरकार हर उस व्यक्ति को 15 लाख देने की योजना बना रही है, जिसके पास पोस्टल बैंक खाता है। मजदूरों के बीच यह बात जंगल में आग की तरह फैली और देखते-ही-देखते बैंकों के बाहर लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई।

बड़ी संख्या में लोग-बाग अपने सारे काम छोड़कर डाकघर के बाहर लाइन में खड़े हो गए। आलम यह रहा कि अकेले मुन्नार डाकघर में पिछले 3 दिनों में 1050 से अधिक नए खाते खोले गए जा चुके हैं। इससे पहले देवीकुलम आरडीओ कार्यालय में भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला था, जब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया था कि सरकार बेघरों के लिए जमीन और मकान देने की योजना बना रही है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर विदेशों में पड़ा काला धन वापस आ गया तो हर भारतवासी को 15-20 लाख यूँ ही मिल जाएंगे। हालाँकि, केंद्र की सत्ता में आने के बाद विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार घेरे जाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एक इंटरव्यू में पीएम मोदी के इस बयान को जुमला बताया था।


दिल्ली में केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- 200 यूनिट तक बिजली का पूरा बिल माफ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)