केरलः शादी के चार महीने बाद टीचर ने दिया बच्चे को जन्म तो स्कूल ने नौकरी से निकाला

  • Follow Newsd Hindi On  
केरलः शादी के चार महीने बाद टीचर ने दिया बच्चे को जन्म तो स्कूल ने नौकरी से निकाला

केरल के कोट्टाक्कल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि शादी के सिर्फ चार महीने बाद ही बच्चे को जन्म देने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। पीड़ित टीचर ने स्कूल के अधिकारियों और पैरंट-टीचर असोसिएशन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला टीचर के बयान के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला टीचर ने इस बात की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में भी की है।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पिछले 5 साल से वह इसी स्कूल में पढ़ा रही है। कुछ दिन पहले ही उसका तलाक हुआ था और अब वह दूसरी शादी की तैयारी कर रही थी। लेकिन, तलाक की प्रक्रिया में देरी होने के कारण पीड़ित टीचर बगैर शादी किये ही अपने दूसरे पति के साथ रहने लगी। बाद में जून 2018 में दोनों की शादी हो गयी।


दूसरी शादी के बाद पीड़िता ने चार महीने के मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन दिया था। छुट्टी के लिए आवेदन देने के दूसरे दिन ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया। अपनी शिकायत में टीचर ने आगे कहा है कि जनवरी 2019 में जब वह छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल लौटी तो उसे स्कूल में काम नहीं करने दिया गया। वजह पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि उसने शादी के सिर्फ चार महीने बाद ही मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन कैसे कर दिया।

डीडीई के निर्देश पर भी नहीं हुई जॉइनिंग

स्कूल की ओर से इस तर्क के बाद टीचर ने बाल अधिकार आयोग में शिकायत की। इसके बाद आयोग ने उपनिदेशक शिक्षा (डीडीई) से इस बारे में नोटिस भेजकर जवाब तलब किया। जांच के बाद डीडीई ने स्कूल मैनेजमेंट को दोबारा पीड़ित टीचर को स्कूल ज्वाइन कराने का निर्देश दिया। अधिकारी के निर्देश के बाद भी उसे स्कूल में ज्वाइन नहीं करवाया गया। फ़िलहाल,पीड़ित महिला टीचर की शिकायत के बाद स्कूल मैनेजमेंट और पैरंट-टीचर असोसिएशन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शिक्षिका ने अपने शिकायत में कहा, ‘डीडीई की तरफ से निर्देश के बावजूद स्कूल अधिकारी और असोसिएशन मेरी नौकरी बहाल करने के पक्ष में नहीं हैं। इतना ही नहीं इस बारे में जब मैंने बात की तो सभी के सामने उन लोगों ने मेरी बेइज्जती की। इसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया। आखिर मेरी निजी जिंदगी को लेकर सवाल उठाने का अधिकार स्कूल मैनेजमेंट को किसने दिया। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर उन्हें मेरी शादी या मेरे बच्चे के होने के समय से इतना फर्क क्यों पड़ रहा है।’



मामी के प्यार में पागल था भांजा, मामा ने आपतिजनक हाल में पकड़ा तो कर दिया मर्डर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)