केरल : चांडी ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 6 जनवरी (आईएएनएस)। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव ओमन चांडी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ पदयात्रा (विरोध मार्च) निकाली।

यह पहली बार है जब राज्य में किसी राजनीतिक नेता ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन मार्च निकाला हो।


चांडी ने कई सामाजिक नेताओं से मुलाकात की, जिनमें चर्च प्रमुख और नायर सर्विस सोसायटी के महासचिव सुकुमारन नायर शामिल थे। नायर समुदाय कांग्रेस और ओमान चांडी के लिए एक पारंपरिक समर्थन का आधार रहा है।

चांडी ने हालांकि, मीडियाकर्मियों को बताया कि कृषि कानूनों के खिलाफ उनका विरोध मार्च विशेष रूप से उत्तर भारत के किसानों के समर्थन में है, जो कानून के खिलाफ लड़ रहे हैं।

विरोध मार्च को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, क्योंकि हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की हार के बाद ओमान चांडी को फिर से पार्टी के भाग्योदय के लिए कमान उनके हाथ में सौंपने की मांग उठ रही है।


विधानसभा चुनाव समीप आने के साथ ही, कांग्रेस पार्टी पूरे जोश में है।

केरल के कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की एक टीम राज्य के नेताओं के साथ चर्चा कर रही है, जिसमें स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बारे में उनकी प्रतिक्रिया पर जमीनी कार्यकर्ताओं सहित पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की जा रही है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)