केरल : जोस मणि का राज्यसभा से इस्तीफा, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 9 जनवरी (आईएएनएस)। केरल कांग्रेस (मणि) के नेता जोस के. मणि, जिन्होंने हाल ही में केरल में सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फंट्र के पक्ष में बयान दिया है, ने अपनी राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के साथ होने के दौरान राज्यसभा सीट हासिल की थी।

मणि ने कहा कि उन्होंने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, जो राज्यसभा के सभापति भी हैं, से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया।


मणि को राज्यसभा सीट प्रदान करना केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी राज्य कांग्रेस के पी.जे. कुरियन का मुकाबला करने का कदम था जो जून 2018 में राज्यसभा के उपाध्यक्ष थे।

उनका राजनीतिक मकसद केरल कांग्रेस (मणि) को यूडीएफ में वापस लाना था। दिलचस्प बात यह है कि दिवंगत के.एम. मणि तुरंत प्रस्ताव पर सहमत हो गए और राज्यसभा सीट उनके बेटे जोस के मणि को प्रदान की गई, जो उस समय कोट्टायम से लोकसभा सांसद थे।

हालांकि, के.एम. मणि के निधन के बाद जोस के. मणि ने पक्ष बदल दिया और अब वे सत्तारूढ़ एलडीएफ का हिस्सा हैं और उन्होंने 2021 के चुनाव में पाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा सीट छोड़ दी है।


पाला सीट से चुनाव लड़ रहे मणि ने पहले ही एनसीपी में एक समस्या खड़ी कर दी है, एलडीएएफ के एक अन्य घटक के रूप में पाला विधायक और एनसीपी नेता मणि सी. कप्पन हैं जिन्होंने पांच दशक बाद केरल कांग्रेस (मणि) से सीट छीनी थी।

एनसीपी कप्पन और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष टी.पी. पीताम्बरन को लेकर विभाजन की कगार पर है और एनसीपी नेताओं का बड़ा हिस्सा यूडीएफ के साथ चर्चा में है, जबकि पार्टी के एकमात्र मंत्री ए.के. ससिंद्रन एलडीएफ के साथ बने हुए हैं।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने दोनों गुटों से मुलाकात की और जोर दिया कि पार्टी को अपनी किसी भी सीट पर सरेंडर नहीं करना चाहिए।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)