केरल के गिरफ्तार पूर्व मंत्री को निजी अस्पताल से शिफ्ट नहीं किया जाएगा

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 25 नवंबर (आईएएनएस)। केरल सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) ने बुधवार को कहा कि उसने मेडिकल विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद पूर्व मंत्री वीके अब्राहिम कुंजू को एक निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में शिफ्ट नहीं करने का फैसला किया है।

वीएसीबी ने एक स्थानीय अदालत को सूचित किया कि उसे निजी अस्पताल में कुंजू से पूछताछ करने की अनुमति दी जानी चाहिए।


कुंजू को पिछले सप्ताह वीएसीबी ने पलारीवात्तोम फ्लाईओवर ढहने के मामले में एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया था।

कुंजू से पहले वीएसीबी द्वारा फ्लाईओवर परियोजना के संबंध में एक ग्राफ्ट मामले पर कुछ बार पूछताछ की गई थी। वह इस मामले में नामजद पांचवें आरोपी हैं।

तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमान चांडी के कार्यकाल में 42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, 750 मीटर का यह फ्लाईओवर 100 वर्षो तक टिकने वाला था। इसे अक्टूबर 2016 में खोला गया था, लेकिन तीन साल के भीतर टूटने लगा और इसे बंद करना पड़ा। जब फ्लाईओवर का निर्माण हुआ था, तब कुंजू मंत्री थे।


–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)