केरल के कृषि मंत्री का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 23 सितंबर (आईएएनएस)। केरल के राज्य कृषि मंत्री वी.एस. सुनील कुमार का बुधवार को कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही वे कोरोना संक्रमित होने वाले राज्य के तीसरे मंत्री हो गए हैं।

कोरोना महामारी के दौरान कुमार बेहद सक्रिय रहे हैं। वे अप्रैल से ही एनार्कुलम जिले में कोविड-19 रोकने की सभी गतिविधियों का नेतृत्व कर रहे हैं और राज्य की राजधानी और एनार्कुलम के बीच लगातार यात्रा करते रहे हैं।


पिनाराई विजयन केबिनेट में कोरोना संक्रमित होने वाले कुमार तीसरे मंत्री हैं। इससे पहले वित्त मंत्री थॉमस इस्साक और उद्योग मंत्री ई.पी. जयराजन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। ये दोनों अब ठीक हो चुके हैं और अपने काम पर लौट आए हैं।

कुमार का परीक्षण ऐसे समय में पॉजिटिव आया है जब राज्य में कोविड के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। वर्तमान में राज्य में 40,382 सक्रिय मामले हैं और 1,01,731 लोग ठीक हो चुके हैं।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)