केरल के मंत्री ने माना, करों की गणना में गलतियां थीं

  • Follow Newsd Hindi On  

 तिरुवनंतपुरम, 8 नवंबर (आईएएनएस)| केरल के वित्तमंत्री थॉमस इस्साक ने शुक्रवार को विधानसभा को बताया कि ठीक समय पर अदा न किए हुए करों की गणना में त्रुटियां थीं।

 उन्होंने कहा कि इस दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी और गलतियों को ठीक किया जाएगा। थॉमस पिछले महीने एक व्यापारी मथाई डेनियल की आत्महत्या के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक वी.डी. सतीशन द्वारा स्थगन प्रस्ताव नोटिस का जवाब दे रहे थे। सतीशन ने कहा है कि वैल्यू एडिट टैक्स (वैट) का पिछले वर्षो के दौरान भुगतान नहीं करने के कारण मथाई ने 27 लाख रुपये का जुर्माना नोटिस प्राप्त करने के बाद आत्महत्या कर ली।


इस्साक ने कहा, “अधिकारियों ने कंप्यूटर जनित बकाया के आधार पर नोटिस भेजे थे। यह पता चला है कि इसमें त्रुटियां थीं और इस पर गौर किया जाएगा। विधि विभाग के साथ परामर्श के बाद इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

रबड़ की चादर के डीलर डेनियल को पिछले वर्षो से संबंधित अपनी बकाया राशि का नोटिस मिला था। उनके परिवार ने कहा कि 27 लाख रुपये की जुर्माना राशि देखकर वह हैरान रह गए और 28 अक्टूबर को उन्होंने आत्महत्या कर ली।


इस घटना के बाद पूरे व्यापारिक समुदाय द्वारा राज्यव्यापी विरोध जताया गया।

इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा चर्चा की मांग को खारिज किए जाने के बाद पूरे विपक्ष ने विधानसभा से वॉक आउट किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)