केरल की आर्थिक स्थिति नाजुक : मंत्री इसाक

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन के एक महीने बाद, केरल के वित्तमंत्री थॉमस इसाक ने शनिवार को कहा कि राज्य भारी वित्तीय संकट से गुजर रहा है, क्योंकि अप्रैल में राज्य सरकार ने मात्र 250 करोड़ रुपये ही जुटा पाया।

इसाक ने यहां मीडिया से कहा, “अगर केंद्र से कुछ मदद दी जाए तो हम 2,000 करोड़ रुपये के बजट लक्ष्य को छूने में सक्षम होंगे। वेतन के भुगतान के लिए हमें 2,500 करोड़ रुपये की आवश्यकता है।”


वित्तमंत्री ने कहा, “इसके बाद तरीके और माध्यमों से ड्रॉ निकाला जाएगा और ओवरड्राफ्ट सहित यह 2,500 करोड़ रुपये तक आएगा। इसके बाद ट्रेजरी को बंद कर दिया जाएगा। हम ऐसी स्थिति में हैं।”

इसाक की कई कर्मचारियों द्वारा निंदा की गई। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने इस सुझाव का कड़ा विरोध किया। राज्य सरकार के कर्मचारी सीएम कोविड राहत कोष में एक महीने का वेतन देने का अनुरोध करने के लिए आगे आए।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)