केरल को कोरोना वैक्सीन का पहला बैच प्राप्त हुआ

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केरल को कोरोनावायरस वैक्सीन के पहले खेप के तहत बुधवार को करीब 3 लाख खुराक प्राप्त हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गो एयर फ्लाइट से कोच्चि में नेदुम्बसेरी हवाई अड्डे तक वैक्सीन की 2,99,500 से अधिक खुराकें पहुंचाई गई। यहां पहले बैच में 4,33,500 खुराक भेजने का प्रस्ताव था। 1,34,000 खुराक की दूसरी खेप बुधवार शाम को तिरुवनंतपुरम पहुंच जाएगी।


उत्तरी केरल में वैक्सीन के वितरण के लिए कोच्चि से 1,19,500 खुराक कोझिकोड पहुंचाई जाएंगी।

वैक्सीन की खुराक को तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड और कोच्चि में बनाई गई सुविधाओं में संग्रहित किया जाएगा, इसके बाद इसे रेफ्रीजरेटेड वैन के माध्यम से केरल के अन्य जिलों में भेजा जाएगा

सभी जिलों में भंडारण की सुविधा भी बनाई गई है, जहां से वैक्सीन की खुराक केरल के 133 केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी, जहां टीकाकरण अभियान शुरू करने का प्रस्ताव है।


स्वास्थ्य मंत्री के.के शैलजा ने मीडिया को बताया कि राज्य टीकाकरण अभियान के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)