केरल में कोराना का कोई नया मामला नहीं, 25 मरीज भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 7 मई (आईएएनएस)। केरल में दूसरे दिन गुरुवार को भी कोराना का कोई नया मरीज नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने पिनारायी विजयन ने यह घोषणा की।

राज्य में इस समय 474 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से 25 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है, बाकी एकांतवास में हैं।


विजयन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “कुल 16,383 लोग अपने घर में निगरानी में हैं, जबकि 310 संक्रमित लोगों की निगरानी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में की जा रही है।”

राज्य में 33 को छोड़कर 56 जगहों को हॉटस्पॉट की सूची से अब हटा लिया गया है। राज्य के 14 जिलों में से 8 कोविड-19 से मुक्त हो चुके हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)