केरल में कोरोना के 5,376 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 23 सितंबर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि केरल में बुधवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 5,376 नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

विजयन ने कहा, “इस समय केरल में 42,786 सक्रिय मामले हैं, वहीं इस वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,04,682 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान जांच के लिए 51,200 नए सैंपल भेजे गए हैं, वहीं इस दौरान 2,951 मरीजों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।”


यहां 2,12,629 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें 26,489 अस्पताल शामिल हैं।

राज्य में अभी 641 हॉटस्पॉट जोन हैं।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)