केरल में कोरोना के 6,185 नए मामले, 27 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। केरल में बुधवार को कोरोनावायरस के 6,185 नए मामले सामने आए। यह मामले बीते 24 घंटे में 61,882 सैंपलों की जांच के बाद सामने आए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी।

एक बयान में, उन्होंने कहा कि इस दौरान 5,728 लोग निगेटिव पाए गए। इससे राज्य में इस महामारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,22,394 पहुंच गई है।


गत 24 घंटे में यहां 27 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया। इससे यहां इस महामारी से मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 2,707 तक पहुंच गया है।

राज्यभर में 13,138 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 2,99,057 लोग निगरानी में हैं।

केरल में हॉटस्पॉट जोन की संख्या 450 है।


–आईएएनएस

एवाईवी/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)