केरल में कोरोना के 6,394 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 6 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 6,394 नए मामले सामने आए।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा के ऑफिस से यह जानकारी मिली।


बयान में यह भी कहा है कि अच्छी बात ये रही कि 5,110 लोगों ने बुधवार को इस महामारी को परास्त कर दिया।

इस बीच, 25 लोगों ने बुधवार को वायरस की वजह से दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में महामारी से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,209 हो गया है।

राज्य में 1,92,085 लोग निगरानी में रखे गए हैं, जिसमें 11,138 लोग अस्पताल में हैं।


वर्तमान में राज्य में 446 हॉटस्पॉट हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)