केरल : राकांपा के निष्कासित विधायक ने बनाई नई पार्टी

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 22 फरवरी (आईएएनएस)। केरल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के निष्कासित विधायक मणि सी. कप्पेन ने सोमवार को एक नई पार्टी – राष्ट्रवादी कांग्रेस-केरल के गठन का ऐलान किया।

कप्पेन पार्टी के अध्यक्ष होंगे और बाबू कार्तिकेयन इसके कार्यकारी अध्यक्ष होंगे।


राकांपा की केरल इकाई, वर्तमान में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) का एक घटक है, जो इस महीने के शुरू में विभाजित हो गया था। कप्पेन ने एलडीएएफ छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। 14 फरवरी को, वह विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथालन के नेतृत्व में अपने विधानसभा क्षेत्र पाला में एक रैली में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हुए।

कप्पेन ने कहा कि मुझे वाम लोकतांत्रिक मोर्चे से न्याय नहीं मिला और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कुट्टडू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा। हम आगामी विधानसभा चुनावों में यूडीएफ से तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे।

केरल में राकांपा वर्षों से वाम दलों की सहयोगी रही है और उसके दो विधायक हैं, जिनमें एक राज्य मंत्री भी शामिल है, जबकि तीसरी सीट अब 2019 में उनके विधायक की मृत्यु के बाद खाली है। राकांपा को उस समय प्रोत्साहन मिला जब कप्पेन ने उपचुनाव में पाला विधानसभा सीट 2019 में जीती। यहां केएम मणि 1967 से विधायक थे और एक भी विधानसभा चुनाव नहीं हारे थे। उनकी मौत के बाद यह सीट खाली हो गई थी।


–आईएएनएस

एसआरएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)