केरल : समंदर किनारे बने अवैध अपार्टमेंट्स ढहाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 12 जनवरी (आईएएनएस)| केरल के कोच्चि में मराडू में समुद्र तट के करीब स्थित अवैध तरीके से बने पांचवें अपार्टमेंट को ताश के पत्तों की तरह कुछ ही सेकेंड में धराशायी कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चार माह बाद इन अपार्टमेंट पर कार्रवाई की गई और रविवार को आखिरी अपार्टमेंट को ढहा दिया गया। इससे पहले शनिवार को 19 मंजिली एच2ओ होली फेथ इमारत को गिराया गया था। इससे पहले अल्फा सेरेन के दो ब्लाक को गिराया गया था।

एर्नाकुलम के जिला अधिकारी इस बात गर्वित हो सकते हैं कि आदेशानुसार सभी पांचों ब्लाकों को दो दिन में गिरा दिया गया है और इसमें पड़ोसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।


गौरतलब है कि छह सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि तटीय कानून का उल्लंघन कर बनी इन अवैध इमारतों को 20 सितंबर तक गिरा दिया जाए, लेकिन केरल सरकार ने इसमें देरी की। कई दौर की चर्चाओं के बाद इमारत को गिराने की तिथि फाइनल हो पाई।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)