केरल उपचुनाव: भारी बारिश से मतदान प्रभावित, मुख्य चुनाव अधिकारी ने एर्नाकुलम डीएम से रिपोर्ट मांगी

  • Follow Newsd Hindi On  

एर्नाकुलम | केरल में पांच विधानसभा सीटों पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव के दौरान भारी बारिश के कारण मतदाताओं को होने वाली परेशानियों के संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) राम मीणा ने एर्नाकुलम के जिला अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। सीईओ कार्यालय से मिली आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव शुरू होने के 90 मिनट बाद तक सिर्फ 2.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

भारी बारिश के कारण चुनाव क्षेत्र के कई भाग पानी में डूब गए हैं। बाहर निकलने और मतदान करने में असमर्थ मतदाताओं ने नाराजगी जाहिर की है।


यहां के निकट एक नाराज मतदाता ने कहा, “चारों तरफ पानी भरा है और हम बाहर निकल कर मतदान कैसे करें जब अपने सामान की चिंता है? हम प्रशासन का इंतजार कर रहे हैं।”

इस क्षेत्र में 87 परिवार पानी में फंसे हुए हैं। यहां वतियूकार्यू, अरूर, कोन्नी, एनार्कुलम और मंजेश्वरम सीटों पर 846 मतदान केंद्रों पर कुल 9,57,509 मतदाता 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां 4,91,455 पुरुष और 4,66,047 महिला मतदाता हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)