होली पर होंगी बॉलीवुड की 2 फिल्में रिलीज़, दर्शकों पर किसका चढ़ेगा रंग?

  • Follow Newsd Hindi On  
होली पर होंगी बॉलीवुड की 2 फिल्में रिलीज़, दर्शकों पर किसका चढ़ेगा रंग?

रंगों का त्यौहार होली अपने साथ ढ़ेर सारी खुशियां और मस्ती लेकर आता है। इस होली पर बॉलीवुड भी तैयार है आपको अपने रंग में रंगने के लिए। इस गुरुवार को 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही हैं। पहली फिल्म है सुपरस्टार अक्षय कुमार की केसरी, और दूसरी फिल्म है अभिमन्यु दासानी की मर्द को दर्द नहीं होता। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी वहीं मर्द को दर्द नहीं होता में अभिमन्यु के साथ दिखेंगी राधिका मदान। दोनों ही फिल्में एक- दूसरे से अलग हैं, इनका जोन भी अलग है। दोनों ही फिल्मों को होली पर एक साथ रिलीज किया जा रहा है। लेकिन दोनों फिल्में एक दूसरे के बिजनेस को प्रभावित करें ऐसा नहीं लगता। लेकिन फिर भी बॉलीवुड की दो फिल्में एक साथ रीलिज हों तो फायदे नुकसान की बात सोचनी ही पड़ती है। हो सकता है कि मर्द को दर्द नहीं होता को केसरी के साथ रिलीज का थोड़ा नुकसान झेलना पड़े क्योंकि खिलाडी कुमार दर्शकों को अपनी फिल्म की ओर खिंचने में कोई कमी छोड़ने वाले।

बड़ी स्टारकास्ट और बड़े बजट की फिल्म केसरी

अगर केसरी की बात करे तो फिल्म बड़ी स्टारकास्ट और बड़े बजट की है। जिसका मार्केटिंग और प्रमोशन बड़े स्तर पर किया गया है। केसरी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें सारागढ़ी के लड़ाई की कहानी बयां की गई है। अक्षय कुमार को अपनी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। ये फिल्म बेस्ड है सारागढ़ी की उस लड़ाई पर जिसमें सिर्फ 21 सिक्खों ने 10 हजार अफगानियों से लोहा लिया था। यूनेस्को ने भी इस लड़ाई को बहादुरी की 8 बड़ी लड़ाइयों में शामिल किया है।


लो बजट, एक्शन कॉमेडी फिल्म है मर्द को दर्द नहीं होता

मर्द को दर्द नहीं होता एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसके जरिए अभिमन्यु बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म लो बजट है और इसमें कोई बड़ी स्टारकास्ट भी नहीं है। ऐसे में अभिमन्यु की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाएगी यह कहना मुश्किल होगा। हालांकि ये बात भी सच है कि यदि कंटेंट दमदार हो तो कम बजट और नई स्टार कास्ट वाली फिल्में भी अच्छी कमाई कर जाती हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिमन्यु की फिल्म वह माउथ पब्लिसिटी पैदा कर पाती है जिसकी इसे जरूरत है।

गौरतलब है की होली के मौके पर फिल्मों को ज्यादा लंबा वीकेंड मिलेगा और फिल्म के चलने की संभावनाएं ज्यादा होगीं। ऐसे में कौन सी फिल्म कितना कमाई कर पाती है। किस कहानी को दर्शक ज्यादा पसंद करते हैं। ये तो फिल्म रिलीज होने के आंकड़ों के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल अभी तो अक्षय की केसरी को ही भारी माना जा रहा है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)