केटी पेरी ने चीनी प्रशंसकों के लिए मांगी दुआ

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 9 फरवरी (आईएएनएस)| चीन में घातक कोरोनावायरस का प्रकोप अब भी बरकरार है। शनिवार को यहां इस संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 722 पहुंच गई, ऐसे में मशहूर अमेरिकी गायिका केटी पेरी ने अपने चीनी प्रशंसकों को इस दौरान मजबूत बने रहने का आग्रह किया है। हुबेई प्रांत के वुहान शहर में अधिकारियों ने संगरोध शिविरों की स्थापना की है क्योंकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरी ने सोशल मीडिया पर वहां के निवासियों से विश्वास बनाए रखने की अपील की है।


उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस घेब्रेयस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, “मैं आपको एक संदेश भेजना चाहती थी ताकि आप सभी को यह बता सकूं कि इस दौरान हम सभी आपके साथ हैं, जितना हो सकें निरंतर संघर्ष करते रहें, स्वस्थ रहें और सकारात्मक रहें।”

पेरी ने आगे कहा, “हमें आपकी फिक्र है। हम अपनी दुआएं भेज रहे हैं। हमें जीतना ही होगा।”

करीब 34,000 से अधिक लोगों में कोरोनावायरस के होने का पता लगा है, जो दुनिया भर के 28 देशों में फैल गया है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस के नए प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)