खामियों के कारण हुआ इंडोनेशिया 737 मैक्स विमान हादसा

  • Follow Newsd Hindi On  

 जकार्ता, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया में बीते अक्टूबर में लॉयन एयर बोइंग 737 मैक्स की दुर्घटना कई खराबियों की वजह से हुई। इस दुर्घटना में 189 लोग मारे गए।

 एक आधिकारिक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशियाई जांचकर्ताओं ने बोइंग, लॉयन एयर और पायलटों में गलतियां पाईं।

रिपोर्ट में से विमान के रखरखाव लॉग के 31 पेज गायब पाए गए हैं।

इसमें यह भी कहा गया कि जेट को शुरुआती फाल्ट के बाद उसके उड़ान पर रोक लगानी चाहिए थी और उसमें से एक पायलट प्रक्रियाओं से अपरिचित था।


रिपोर्ट में कहा गया कि क्रुसियल सेंसेर, जिसे फ्लोरिया में एक रिपेयर शॉप से खरीदा गया था, उसे उचित तरीके से जांचा नहीं गया था।

इंडोनेशियाई जांचकर्ताओं ने शुरू में कहा था कि लॉयन एयर प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने में यांत्रिक व डिजाइन समस्या प्रमुख कारक थे।

उन्होंने विमान के न्यू फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के मुद्दे को उजागर किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)