खाना बदोश पर लगाया चोरी का आरोप, चाकू मारकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

 पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कथित तौर पर एक खाना बदोश साहिर पर मनोज ने चोरी का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।


मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जिसकी बुधवार को खाना बदोश साहिर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी घटना के बाद से फरार है। मनोज ने उस पर अपने घर से पानी का पंप चुराने को लेकर शक जताया था।

अतरिक्त पुलिस उपायुक्त परमिंदर सिंह ने कहा, “हमें रात को 8.19 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि बापू पार्क इलाके में रैन बसेरे-सह-डेडडिक्शन सेंटर में एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “तुरंत पुलिस टीम मौके पर गई और वहां उन्हें पता चला कि शाम 7.30 के पास चाकू मारने की घटना हुई है, जिसमें मनोज नाम के व्यक्ति पर आठ बार चाकू घोंपा गया है। मनोज के परिजन उसे इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर लेकर गए।”


अस्पताल में मनोज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जांच के दौरान मनोज के रिश्तेदार सोनू ने इस बात का खुलासा किया कि मनोज के घर का पानी का पंप चोरी हो गया था उसे संदेह था कि पास के रात्रि रैन बसेरे में रहने वाले खाना बदोश ने उसे चोरी किया होगा, इसलिए वह वहां गया जहां दोनों के बीच हथापाई हो गई।

सिंह ने कहा, “शाम के वक्त मनोज चोरी के बारे में पूछने के लिए रात्रि रैन बसेरे में गया। वहां साहिर ने उस पर चाकू से हमला किया और भाग गया। मनोज और आरोपी एक दूसरे को जानते थे।”

उन्होंने कहा, “हमने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साहिर को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)